Bharat Express

श्री महाकाल की विदेशों में गूंज, 40 देशों के NRI के साथ विदेश संपर्क विभाग की थी मीटिंग

महाकाल लोक के भव्य लोकार्पण का दर्शन 40 देशों के NRI ने किया

उज्जैन
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन के गवाह न सिर्फ भारत बल्कि 40 देशों के लोग भी हुए. महाकाल लोक का दर्शन और 40 देशों के NRI और दूसरे नागरिकों ने भी किया. इन देशों में उद्घाटन का सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के मौके पर दीप जलाकर उत्सव मनाया गया.

खास बात ये है कि विदेशों में अहम-अहम स्थानों पर बड़ी -बड़ी स्क्रीनों के जरिए क्रार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. गौरतलब है कि इस पहल के लिए एनआऱआई ने मध्य प्रदेश बीजेपी को विशेष धन्यवाद दिया है. NRI के साथ हुए वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधांशु गुप्ता शामिल रहे.

वर्चुअल मीटिंग में यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएई, कनाडा, हॉलैंड, कुवैत के NRI जुड़े. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार की कोशिश है कि सभी श्रद्धालुओं तक महाकाल के न सिर्फ दर्शन कराए जाएं, बल्कि महाकाल लोक के आस्था से भी जोड़ा जाए.

भारत एक्सप्रेस 



To read more such news, download Bharat Express news apps