Bharat Express

PM मोदी ने महाकाल लोक का किया लोकार्पण, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना

PM मोदी ने 'महाकाल लोक' का किया लोकार्पण

उज्जैन स्थित महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. पुजारियों के बीच पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में मंत्र का जाप किया. इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इस मौके पर महाकाल मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था. साथ ही सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

महाकाल कॉरिडोर को ‘महाकाल लोक’ नाम से संबोधित किया जा रहा है. महाकाल लोक का उद्घाटन पीएम मोदी ने 7 बजकर 3 मिनट पर बटन दबाकर किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक के बारे में जानकारी भी ली.

महाकाल लोक का रक्षासूत्र से बने 16 फीट ऊंचे शिवलिंग के अनावरण के साथ लोकार्पण हुआ है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहन से कॉरिडोर का भ्रमण किया. इसके बाद पीएम मोदी कार्तिक मेला ग्राउंड में होने वाली जनसभा को संबोधित करने रवाना हो गए.